Modi Cabinet Increased MSP, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। धान व दालों सहित 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की आज हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके बाद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अरहर, धान, कपास, व सोयाबीन सहित खरीफ की 14 फसलों के एमएसपी में वृद्धि की गई है।
लागत से एसएसपी कम से कम 50 फीसदी ज्यादा हो
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस बात का ध्यान रखा गया है कि फसल की लागत से एसएसपी कम से कम 50 फीसदी ज्यादा हो। केंद्रीय मंत्री के अनुसार नए एसएसपी से सरकार के ऊपर 2 लाख 7 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पिछले फसल सीजन के बजाय यह 7 हजार करोड़ रुपए अधिक है।
धान का नया एमएसपी 2,369 रुपए तय किया
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रति क्विंटल धान का नया एमएसपी 2,369 रुपए तय किया गया जो पिछले एमएसपी से 69 रुपए ज्यादा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने आज यह निर्णय लिया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अरहर, धान, कपास, व सोयाबीन सहित खरीफ की 14 फसलों के एमएसपी में वृद्धि की गई है।
कपास का नया एमएसपी 7,710 रुपए
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कपास का नया एमएसपी 7,710 रुपए तय किया गया है। इसकी एक दूसरी किस्म का नया एमएसपी 8,110 रुपए कर दिया गया है। यह पहले से 589 रुपए अधिक है। दालों में, अरहर का समर्थन मूल्य 450 रुपए बढ़ाकर 8,000 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि उड़द का एमएसपी 400 रुपए बढ़ाकर 7,800 रुपए प्रति क्विंटल और मूंग का एमएसपी 86 रुपए बढ़ाकर 8768 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
जानिए क्या होता है एमएसपी
एसएसपी वह गारंटीड कीमत है जो किसानों को उनकी फसल पर मिलती है। बाजार में भले उस फसल की कीमतें कम हों। इसके पीछे तर्क यह है कि बाजार में फसलों की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का किसानों पर असर न पड़े। उन्हें न्यूनतम कीमत मिलती रहे। सरकार हर फसल सीजन से पहले कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइजेज की सिफारिश पर एसएसपी तय करती है। अगर किसी फसल की बम्पर पैदावार हुई है तो उसकी बाजार में कीमतें कम होती हैं, तब एसएसपी उनके लिए फिक्स एश्योर्ड कीमत का काम करती है।
यह भी पढ़ें : Modi Cabinet Approval: केंद्रीय कर्मियों को अतिरिक्त डीए किस्त व पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को मंजूरी