परफॉर्मेंस होगी बेहतर
Mobile Phone Restart (आज समाज) नई दिल्ली: फोन के स्लो होने और हैंग होने से काफी लोग परेशान होते हैं। क्योंकि एक वक्त तक चलने के बाद फोन की प्रोसेसिंग पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में काफी सारे लोग फोन को सर्विस सेंटर ले जाने के बारे में सोचने लगते हैं। काफी लोग नया फोन खरीदना ही बेस्ट आॅप्शन मानते हैं। लेकिन एक छोटी सी आदत आपके पैसे बचा सकता है। वो भी केवल फोन को रीस्टार्ट कर। स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करना एक मामूली काम लग सकता है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये डिवाइस की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाता है।

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फोन को सामान्य तौर पर अच्छी तरह से चलाने के लिए हफ्ते में कम से कम तीन बार रीस्टार्ट करना चाहिए। जबकि, मोबाइल कम्युनिकेशन कंपनी T-Mobile के मुताबिक iPhone और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को हफ्ते में कम से कम एक बार रीस्टार्ट करना चाहिए। वहीं, बड़ी मोबाइल कंपनी सैमसंग का कहना है कि उसके Galaxy फोन को रोज रीस्टार्ट करना चाहिए।

डिवाइस रीस्टार्ट करने के फायदे

जब आप डिवाइस को रीस्टार्ट करते हैं, तो ये फअट को क्लियर करता है, बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करता है और आॅपरेटिंग सिस्टम को रीसेट करता है। समय के साथ, स्मार्टफोन में टेम्परेरी फाइल्स, कैश डेटा और बैकग्राउंड प्रोसेस जमा हो जाते हैं, जो परफॉर्मेंस को धीमा कर सकते हैं। हफ्ते में एक बार रीस्टार्ट करने से ये क्लटर साफ हो जाता है, जिससे डिवाइस स्मूद तरीके से चलता है और क्रैश या लैग की आंशका कम हो जाती है।

बेहतर बैटरी हेल्थ

रेगुलर रीस्टार्ट का एक और फायदा है बेहतर बैटरी हेल्थ। बैकग्राउंड ऐप्स और सिस्टम प्रोसेस तब भी पावर कंज्यूम करते हैं, जब उनका इस्तेमाल न हो। फोन को रीस्टार्ट करने से ये प्रोसेस बंद हो जाते हैं और गैरजरूरी बैटरी ड्रेन रुकता है। इससे आपका फोन सिंगल चार्ज पर ज्यादा समय चलता है और बैटरी परफॉर्मेंस लंबे समय तक बेहतर रहती है।

सिक्योरिटी का भी फायदा

कभी-कभी स्मार्टफोन बिना यूजर को पता चले कॉम्प्रोमाइज्ड ऐप्स या कनेक्शन्स को चलाते रहते हैं। डिवाइस को रीस्टार्ट करने से संदिग्ध बैकग्राउंड एक्टिविटी खत्म हो सकती है और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को फिर से शुरू करने में मदद मिलती है। ये मैलवेयर या अनवांटेड ऐप्स से होने वाले जोखिमों को कम करने में खास तौर पर फायदेमंद है।

मोबाइल नेटवर्क और कनेक्टिविटी

इसके अलावा, मोबाइल नेटवर्क और कनेक्टिविटी को भी रीस्टार्ट से फायदा होता है। अगर आपके फोन को ह्र-ऋ्र या मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होने में दिक्कत हो रही है, तो रीस्टार्ट कनेक्शन्स को रिफ्रेश कर सकता है और इन आम समस्याओं को हल कर सकता है। ये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोसेस के लिए एक मिनी ‘रीसेट’ की तरह काम करता है।

यह भी पढ़ें: 1 घंटा एसी चलाने पर होता है 500 ग्राम कार्बन उत्सर्जन