आज समाज, नई दिल्ली: Metro In Dino Collection Day 3: अनुराग बसु की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने सिनेमाघरों में एंट्री मारते ही हलचल मचा दी है। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस मल्टीस्टारर फिल्म को शुरुआत में भले ही धीमी ओपनिंग मिली हो, लेकिन वीकेंड आते-आते इसने स्पीड पकड़ ली है। अब सवाल ये है — क्या ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्मों को टक्कर देकर ‘मेट्रो इन दिनों’ बनेगी साल की सरप्राइज हिट?
तीन दिन में कितनी कमाई की ‘मेट्रो इन दिनों’ ने?
Day 1 (गुरुवार): ₹3.5 करोड़
Day 2 (शनिवार): ₹6 करोड़
Day 3 (रविवार): ₹5.46 करोड़ (सैकनिल्क रिपोर्ट अनुसार)
तीन दिनों का कुल कलेक्शन: ₹14.96 करोड़
क्या है फिल्म की ताकत?
डायरेक्शन: अनुराग बसु की यूनिक स्टोरी टेलिंग
कास्ट: सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी जैसे दमदार कलाकार
थीम: मॉडर्न रोमांस और इमोशन्स का अनोखा मिश्रण
इस कॉम्बिनेशन ने खासकर युवाओं और मेट्रो सिटी ऑडियंस को अपनी ओर खींचा है।
क्या Housefull 5 को पीछे छोड़ देगी ‘मेट्रो इन दिनों’?
भले ही इस फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन अब इसके आंकड़े बताते हैं कि ‘मेट्रो इन दिनों’ धीरे-धीरे ग्रो कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि अगर यही मोमेंटम बना रहा, तो फिल्म अगले हफ्ते तक ₹25-30 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
इस समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ अन्य फिल्में भी लाइन में हैं, लेकिन ‘मेट्रो इन दिनों’ की अलग कहानी और स्टारपावर इसे भीड़ से अलग बना रही है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री मार पाएगी?
फैंस बोले – ‘दिल को छू गई ये मेट्रो!’
सोशल मीडिया पर रिएक्शन आना शुरू हो गया है: “आदित्य-सारा की केमिस्ट्री कमाल है!” “अनुराग बसु की कहानी हमेशा अलग होती है, और यही एक्साइटमेंट बढ़ा देती है।” “वीकेंड पर देखी, दिल खुश हो गया!”