- सरकार जनविरोधी नीतियों को वापिस नहीं लेती है तो 29 को होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन : धर्मबीर भाटी
- 29 को प्रदेश भर में ऑनलाइन पॉलिसी की प्रतियां जलाकर जताया जाएगा विरोध : चांदराम
आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Meeting of All Haryana Power Corporation Worker Union: स्थानीय बीटीएम चौक स्थित सिटी यूनिट कार्यालय में मंगलवार को सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता भिवानी सिटी यूनिट के प्रधान रविंद्र यादव ने की तथा संचालन यूनिट सचिव राजेश दुल्हेड़ी ने की। बैठक में मुख्य रूप से राज्य ऑडिटर धर्मबीर भाटी, सेंटर काउंसिल सदस्य चांद राम, बवानीखेड़ा यूनिट प्रधान अमित चौहान, भिवानी प्रधान मनदीप फोगाट, तोशाम नं. 1 एवं नं. 2 के प्रधान समयपाल व रामलाल, बिजेंद्र गिल, अनिल फोरमैन, शमशेर फोरमैन मौजूद रहे। बैठक में यूनियन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि विभाग ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया, तो 29 जुलाई को पूरे प्रदेश में ऑनलाइन पॉलिसी की प्रतियां जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जनविरोधी नीतियों को वापस लेने का आग्रह
इस मौके पर राज्य ऑडिटर धर्मबीर भाटी, सेंटर काउंसिल सदस्य चांद राम, ने कहा कि कर्मचारियों ने बार-बार विभाग से जनविरोधी नीतियों को वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। 29 जुलाई का प्रदर्शन यह दिखाएगा कि हरियाणा के बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कितने गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पॉलिसी जैसी पहल कर्मचारियों पर अनावश्यक बोझ डाल रही है और इससे कामकाज में पारदर्शिता के बजाय जटिलताएं बढ़ रही हैं।
यूनियन का आरोप Meeting of All Haryana Power Corporation Worker Union
यूनियन का आरोप है कि विभाग अपनी मनमानी कर रहा है और कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि विभाग के लिए एक स्पष्ट चेतावनी होगी कि कर्मचारी अब अन्याय और शोषण के विरुद्ध चुप नहीं बैठेंगे। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने विभाग की वर्तमान नीतियों पर गहरा रोष व्यक्त किया और उन्हें कर्मचारी विरोधी करार दिया।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई