केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में होगी बैठक, हरियाणा-पंजाब के सीएम होंगे शामिल
Haryana-Punjab Water Dispute (आज समाज) चंडीगढ़: सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को लेकर आज दिल्ली में बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल करेंगे। बैठक में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल होंगे। इससे पहले इस मुद्दे पर 3 बठकें हो चुकी है, लेकिन किसी भी बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

पंजाब और हरियाणा के सीएम की पहली मीटिंग 18 अगस्त 2020 को हुई थी, जबकि दूसरी मीटिंग 14 अक्टूबर 2022 और तीसरी मीटिंग चार जनवरी 2023 को हुई थी। नए जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अगुआई में यह उनकी पहली मीटिंग होगी। इससे पहले की बैठकें बिना नतीजे रही थीं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट दे चुका नहर निर्माण के आदेश

212 किलोमीटर लंबी इस नहर में हरियाणा का 92 किलोमीटर हिस्सा बन चुका है, जबकि पंजाब के 122 किलोमीटर हिस्से का निर्माण अब तक अधूरा है। सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2002 में हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाया था और पंजाब को नहर निर्माण का आदेश दिया था, लेकिन 2004 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में कानून पास कर 1981 के समझौते को रद्द कर दिया था।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होगा सीईटी एग्जाम