स्वास्थ्य विभाग टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर की थी रेड, स्टोर सील
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को एमटीपी किट बेचते पकड़ा है। टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर रेड की थी। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को बिना परमिशन के 800 रुपए में प्रतिबंधित एमटीपी किट बेचते पकड़ा था। इसके बाद टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और संचालक बोधराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की सिफारिश की। इस पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक बोधराज के खिलाफ एमटीपी अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सफीदों के शर्मा मेडिकल स्टोर पर भेजा फर्जी ग्राहक

जीद में ड्रग कंट्रोलर आॅफिसर गीता गोयल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुनील व डॉ. प्रीति की संयुक्त टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर सफीदों के शर्मा मेडिकल स्टोर पर भेजा था। जिसने स्टोर पर जाकर एमटीपी किट मांगी तो स्टोर संचालक बोधराज ने 800 रुपए में किट देने की बात कही और इसके लिए किसी तरह की डॉक्टर की स्लिप या परामर्श की पर्ची नहीं मांगी।

800 रुपए में दी एमटीपी किट

फर्जी ग्राहक ने 800 रुपए दिए और एमटीपी किट ले ली, इसके बाद टीम को इशारा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर एमटीपी किट और स्टोर संचालक से 800 रुपए बरामद कर लिए। इसके बाद एमटीपी किट खरीदने या बेचने का बिल व लाइसेंस समेत दूसरे दस्तावेज मांगे तो स्टोर संचालक दिखाने में असमर्थ रहा।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 3 दिन तक बारिश का अलर्ट