शेयर बाजर में तेजी जारी, सेंसेक्स 82 हजार पार, निफ्टी 25 हजार से ऊपर

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सरकार द्वारा पिछले दिनों प्रस्तावित जीएसटी सुधारों की घोषणा और क्रेडिट रेटिंग में सुधार से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। इससे बाजार में खरीदारी जारी है और इसी के चलते शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख रहा। यहां यह बात भी अहम है कि एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा वहीं एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई। बुधवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर गिरावट के साथ बंद हुए।

इस तरह रहा सेंसेक्स और निफ्टी का प्रदर्शन

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 143.87 अंक या 0.17 प्रतिशत उछलकर 82000.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 373.33 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 82,231.17 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 33.20 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,083.75 पर आ गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 87.25 (अनंतिम) पर बंद हुआ। गुरुवार को सबसे ज्यादा खरीदारी आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में दिखाई दी। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं पावर ग्रिड, इटरनल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अदानी पोर्ट्स पिछड़ने वालों में शामिल रहे।

सोने की कीमतों में तेजी जारी, एक लाख के पार

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 600 रुपए बढ़कर 1,00,620 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपए बढ़कर 1,00,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपए बढ़कर 1,14,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। पिछले सत्र में सोने की कीमत तीन सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सुरक्षित निवेश की मांग और सस्ते दामों पर खरीदारी के कारण गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई।