स्पेशल टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम कर रही मानीटरिंग
Punjab Breaking News (रोहित रोहिला), चंडीगढ़। बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर रहा और कुछ दिन तक दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के आमने सामने डटी रहीं। भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को जहां निशाना बनाया वहीं पाकिस्तान ने भी ऐसी ही कोशिश की। लेकिन तीन दिन बाद दोनों ही देश सीज फायर के लिए राजी हो गए। इसके बाद एक बड़ी बात निकलकर यह सामने आई की पाकिस्तान के लिए भारत में एक बड़ी संख्या में लोग जासूसी कर रहे थे। इनमें से काफी सारे वे लोग थे जो सोशल मीडिया पर यू-टयूब चैनल चला रहे हैं या फिर ट्रैवल ब्लॉगर हैं।
हरियाणा की यू-ट्यूबर कर रही बड़े खुलासे
हरियाणा के हिसार की रहने वाली यू- टयूबर ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी के आरोप लगने के बाद अब पंजाब में भी कई यू-ट्यूबर और ट्रैवल ब्लागर पुलिस के निशाने पर आ गए है। इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि 800 से अधिक की बताई जा रही है। यह वह यूट्यूटबर और ट्रैवल ब्लागर है, जिनके वीडियो में पाकिस्तान संबंधी कंटेंट रहता है। इन्हें पड़ोसी मुल्क में ज्यादा पसंद किया जाता है। पंजाब पुलिस ने इन्हें केवल इस आधार पर निशाने पर नहीं लिया है, बल्कि यह राज्य के सरहदी इलाकों से लेकर धार्मिक स्थलों, कारिडोर और अतिसंवेदनशील सैन्य ठिकानों के इर्द-गिर्द और उनसे ताल्लुक रखने वाले ठिकानों पर वीडियो कंटेंट साझा करते हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने
वीडियो कंटेंट के जरिए सरहदी इलाकों और संवेदनशील जगहों की मौजूदा स्थिति को वीडियो कंटेंट के जरिए साझा कर यह राष्ट्र सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस अब इन लगभग 800 यू-ट्यूबर और ट्रैवल ब्लागर की न केवल पूरी कुंडली निकालने में जुट गई है, बल्कि इनके हर एक कंटेंट की मानीटरिंग की जा रही है।
121 सोशसल मीडया अकाउंटस को किया ब्लॉक
पंजाब पुलिस ने इस साल 10 अप्रैल तक 121 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लाक किया है, जो विदेश बैठे गैंगस्टरों से जुड़ी पोस्ट और उनके नेटवर्क के बीच एक प्रकार से डाटा शेयरिंग और बातचीत का माध्यम बने हुए थे। इसमें पाकिस्तान बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चीफ हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां, जीवन फौजी, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ आदि गैंगस्टर्स, प्रतिबंधित आतंकवादियों से संबंधित हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : बीबीएमबी आज नए सिरे से छोड़ेगा पानी