- निष्पक्ष जांच और दोषियों का सुराग लगा कड़ी सजा की मांग कर रहे थे ग्रामीण
Manisha Murder Case (आज समाज) जींद। गांव कंडेला स्थित जींद-कैथल हाइवे पर बुधवार को युवाओं ने भिवानी की अध्यापिका मनीषा की संदिग्ध मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जाम लगा दिया। लोगों ने मांग की कि मनीषा की मौत की निष्पक्ष जांच हो, हत्यारों का सुराग लगा कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए। बाद में गांव के मौजिज लोगों ने वाहन चालकों तथा यात्रियों की परेशानी का देखते हस्तक्षेप कर जाम खुलवाया। जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गांव कंडेला के ग्रामीण बुधवार को मनीषा की मौत के विरोध में गांव से गुजरने वाले जींद-कैथल हाईवे पर अवरोधक डाल कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि मनीषा की मौत ने सभी मानवीय पहलुओं को तार-तार कर दिया। जो थ्यूरी पुलिस ने रखी है, वह न तो परिजनों को हजम हो रही है न ही आमजन को विश्वास हो रहा है। वहां की पुलिस तथा प्रशासन लोगों को संतुष्ट करने तथा व्यवस्था बनाए रखने मे पूरी तरह नाकाम रही है।
बेटी तथा महिलाएं सुरक्षित नही
लोगों के सवालों के जवाब देने की बजाय उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि लोगों का सरकार से विश्वास उठता जा रहा है। बेटी तथा महिलाएं सुरक्षित नही हैं। सरकार को चाहिए कि मनीषा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो। हत्यारो का जल्द सुराग लगा कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और जाम लगाए लोगों को समझाने की कोशिश की।
लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने जाम स्थल से दूरी बना ली। आखिकार गांव के मौजिज लोगों ने यात्रियों तथा वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए हस्तक्षेप किया और जाम खुलवाया। जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नरवाना में जाम लगाने पर 55 पर मामला दर्ज, दस काबू
मनीषा की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग को लेकर नरवाना में पटियाला नेशनल हाइवे पर गत दिवस जाम लगाने पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने 15 लोगों को नामजद कर 40 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने नेशनल हाइवे जाम करने के मामले मे दस लोगो को गिरफ्तार भी किया है।
यह भी पढ़े : Kisan Vikas Patra : निवेश की न्यूनतम राशि 1000 ,जाने क्या है इस योजना में खास