Congress Leader Mani Shankar Aiyar, (आज समाज),नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बर्बर हमले के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ही जिम्मेदार है, लेकिन इस पर कोई देश भरोसा नहीं कर रहा। यहां तक संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी हमले के लिए पाक को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

पाकिस्तान ने ही हमला करवाया है

मणिशंकर अय्यर ने एक साक्षात्कार में कहा, भारत सरकार पहलगाम हमले के लिए पाक को जिम्मेदार ठहरा रही है और हम भी छाती पीटकर यह कहते हैं कि पाकिस्तान ने ही यह हमला करवाया है। इसकेलिए पूरी तरह पड़ोसी मुल्क ही जिम्मेदार है।

किसी देश ने हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी नहीं माना

कांग्रेस नेता ने कहा, हमले के सच से अन्य देशों को भी अवगत करवाने के मकसद केंद्र सरकार के निर्देश पर हमारे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने 33 देशों का दौरा किया, लेकिन इनमें से किसी देश ने हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया। अंतरराष्ट्रीय समुदाय में किसी भी देश ने हमारे इस दावे पर विश्वास नहीं किया है।

भारत ही एक इकलौता देश

अय्यर ने कहा, भारत ही एक इकलौता देश जो अपनी छाती पीट-पीटकर कह रहा है कि पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, लेकिन इसे कोई साीरियसली नहीं ले रहा। उन्होंने कहा, हम इस बात के पुख्ता सबूत देने में भी नाकाम रहे हैं कि पाकिस्तान की कौन सी एजेंसी हमले के लिए जिम्मेदार है। हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जो लोगों को भरोसा दिला सके कि इसके पीछे पाकिस्तान है। शशि थरूर और उनके लोग जहां भी गए, किसी ने नहीं माना कि हमले के लिए पाक जिम्मेदार है।

भारत सरकार ने 33 देशों में भेजे थे सर्वदलीय सांसदों के 7 डेलिगेशन

बता दें कि आतंकियों ने गत 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे जो भ्रमण करने वहां पहुंचे थे। हमले में कई लोग घायल भी हुए थे। इस बर्बर अटैक का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के मकसद से सर्वदलीय सांसदों के सात डेलिगेशन 33 देशों में भेजे थे। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, शशि थरूर व आंनद शर्मा भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद तनाव के बीच नौसेना ने किया मिसाइल का परीक्षण