• छोटे-छोटे बच्चों को पीले और हरे रंग की पहचान करवाई

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Mango-Day Celebration: इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में मंगलवार केा राष्ट्रीय मैंगों डे को बच्चों ने उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया। कक्षा नर्सरी के विद्यार्थी पीले और हरे रंग के वस्त्र पहने हुए बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों ने मैंगो थीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

पीले और हरे रंग की पहचान

जिसमें उन्हें पीले और हरे रंग की पहचान करवाई गई। बच्चों ने फलों से संबंधित विभिन्न गीतों पर खूब मस्ती भी की। कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों के लिए मैंगो डे पर स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने आम पर तरह-तहर की कविताए ंप्रस्तुत की और बच्चों को आम की विभिन्न किस्मों के बारे में बताया गया साथ ही साथ यह भी बताया गया कि आम भारत का राष्ट्रीय फल है। इसे फलों का राजा कहा जाता है।

आम विटामिन ए, सी से भरपूर Mango-Day Celebration

आम विटामिन ए, सी से भरपूर होता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और बच्चों को आम से बनने वाले विभिन्न व्यंजनों के बारे में भी बताया गया। जैसे मैंगो शेक, मैंगो स्मूदी, मैंगो जैम, आमरस, आम की कुल्फी, आम की खीर, आम का पन्ना, आम का सैंडविच, आम का हलवा आदि रहा। अंत में मुख्य अध्यापिका गुरमीत कौर ने बताया कि आम स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और हमें बरसात के मौसम में खाने-पीने का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहें।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में