कहा, मेक इन इंडिया का अगला चरण नया अध्याय लिखेगा
Make in India 2.0 (आज समाज), बिजनेस डेस्क : देश के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भारत विकास के मामले में दुनिया को चौंका देगा और यह विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि आज हर एक रेटिंग एजेंसी भारत की अर्थव्यवस्था के सकारात्मक विकास को लेकर उत्साहित है।
वाणिज्य मंत्री मेक इन इंडिया की 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसपर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस विजन ने भारत को वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति में बदल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2014 में शुरू की गई मेक इन इंडिया पहल का उद्देश्य देश के औद्योगिक आधार को पुनर्जीवित करना और देश को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाना था।
चुनौतीपूर्ण समय में पीएम ने की थी इसकी परिकल्पना
गोयल ने कहा कि इस पहल की परिकल्पना ऐसे समय में की गई थी जब भारत की आर्थिक वृद्धि में तेजी से गिरावट आई थी। देश को अपने विकास पथ को बनाए रखने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। ‘मेक इन इंडिया’ को भारत को विनिर्माण के एक वैश्विक केंद्र में बदलने के लिए डिजाइन किया गया था। इसके मुख्य उद्देश्य निवेश को सुगम बनाना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करना थे। अग्रणी ‘वोकल फॉर लोकल’ पहलों में से एक के रूप में, इसका उद्देश्य न केवल भारत की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देना था, बल्कि वैश्विक मंच पर इसकी औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करना भी था।
पहले से ज्यादा सशक्त होगा मेक इन इंडिया 2.0
भारत की आर्थिक रफ्तार को नई ऊंचाई देने के लिए मेक इन इंडिया 2.0 पहल अब 27 सेक्टर्स को शामिल करते हुए आगे बढ़ रही है। इसका लक्ष्य न केवल मजबूत विनिर्माण सेक्टर तैयार करना है, बल्कि देश की विशाल युवा आबादी के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करना है। गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में कहा कि इन वर्षों में रिकॉर्ड एफडीआई प्रवाह, व्यापार करने में आसानी में व्यापक सुधार, वैश्विक स्तर पर दूसरे सबसे बड़े मोबाइल निमार्ता के रूप में हमारी उन्नति, निर्यात में तेजी और रक्षा उत्पादन का विस्तार, ये सभी दशार्ते हैं कि हम कितनी दूर आ गए हैं।
स्टार्टअप में युवा और महिला उद्यमियों की अहम भूमिका
इस औद्योगिक पुनरुद्धार की आधारशिला उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना रही है। इसे गोयल ने कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार सृजन का श्रेय दिया। उन्होंने युवा और महिला उद्यमियों की ऊर्जा से प्रेरित भारत के फलते-फूलते स्टार्टअप इकोसिस्टम पर भी प्रकाश डाला। इसने देश को दुनिया के तीसरे सबसे बड़े नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित किया है।
ये भी पढ़ें : PM Modi on GST New Rates : जीएसटी सुधारों से लोगों पर टैक्स का भार कम हुआ : पीएम