भीड़ में फंसी Mahira Khan के साथ हुई बदसलूकी, बेकाबू हुए Humayun Saeed, भड़के गुस्से से कांप उठा इवेंट
आज समाज, नई दिल्ली: Mahira Khan: पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है एक चौंकाने वाला वाकया, जो लंदन में उनकी अपकमिंग फिल्म लव गुरु (Love Guru) के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुआ। इवेंट में इतनी भीड़ उमड़ी कि सिक्योरिटी का सारा इंतजाम ध्वस्त हो गया और माहिरा को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मची भगदड़ से माहौल हुआ तनावपूर्ण
लंदन के इलफोर्ड इलाके में स्थित इंडो-पाक सुपरमार्केट में आयोजित इस इवेंट में माहिरा के साथ फिल्म के हीरो हुमायूं सईद (Humayun Saeed) भी मौजूद थे। लेकिन जैसे ही दोनों सितारे पहुंचे, वहां मची भगदड़ से माहौल तनावपूर्ण हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि माहिरा खान को बुरी तरह भीड़ में घिरा हुआ है और वह घबराई हुई नजर आ रही हैं।
माहिरा खान के साथ बदसलूकी करने की कोशिश
वीडियो में हुमायूं सईद माहिरा को भीड़ से सुरक्षित निकालने की कोशिश करते हैं और इसी दौरान वह आयोजकों पर भड़कते भी नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि भीड़ में कुछ लोगों ने माहिरा खान के साथ बदसलूकी करने की कोशिश भी की, जिससे माहौल और भी खराब हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
माहिरा खान ने रईस में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया। हाल ही में जब माहिरा से इस मुद्दे पर पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“हमें अपनी इंडस्ट्री पर फोकस करना चाहिए। मैं बॉयकॉट और बैन जैसी चीजों में यकीन नहीं रखती।”
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.