• डीसी डॉ. विवेक भारती ने समाधान शिविरों को लेकर की समीक्षा बैठक

(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक सोमवार और वीरवार को आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में नागरिकों को एक ही छत के नीचे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का बिना किसी बाधा के लाभ पहुंचाने के लक्ष्य को साधा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक की।इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत को भली-भांति समझकर उसका स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाए।

डॉ. भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर नागरिक को समय पर और सुचारू रूप से सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले। यह पहल सरकार की नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण और सुशासन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इन शिविरों के शुरू होने के बाद नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है।यह पहल हरियाणा के नागरिकों के जीवन को सरल और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम नांगल चौधरी मनोज कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी भारत भूषण सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Faridabad News : निगम द्वारा भेजे जाने वाले लिंक में दर्शायी गई वीडियो के माध्यम से समझ कर नागरिक तसल्लीपूर्वक जमा करें अपना टैक्स, साइबर फ्रॉड करें बचाव