• चार माह पहले भी हुई थी चोरी की घटना, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

(Mahendragarh News) सतनाली। सतनाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने मंगलवार देर रात दो दुकानों के ताले तोडक़र लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी दुकानदारों को सुबह मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों का सुराग लगाकर चोरी किया गया सामान व पैसे वापस दिलाने तथा उनके विरूद्व सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

सूचना मिलने के बाद सतनाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा वारदात स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 से एक बजे के बीच चोरी की घटना का अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में भी तीन से चार यश्ुवक मुंह ढांपे हुए नजर आ रहे है।

चोरी किए गए चांदी के सामान की कीमत लाखों रुपये

अज्ञात चोरों ने कस्बा स्थित एक किरयाणा स्टोर की दुकान का ताला तोडक़र वहां से नोटों की माला तथा गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ किया। पीड़ित दुकानदार हरीश महाजन ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान से करीब आठ से दस हजार की चोरी की है। वहीं एक आभूषण की दुकान से अज्ञात चोरों ने अंगूठी, जायजेब, कड़ा आदि चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया। चोरी किए गए चांदी के सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

यह भी काबिले गौर है कि जिस आभूषण की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया वहां पहले भी गत 26 जनवरी को अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अज्ञात चोरों ने उस समय करीब तीन से चार लाख के आसपास कीमत के चांदी की आभूषणों की चोरी की थी।

पुन: उसी दुकान से एक बार फिर से चोरी की वारदात

पुलिस पहले वाली चोरी की वारदात के आरोपियों तक पहुंचना तो दूर बल्कि सुराग तक नहीं लगा पाई थी कि अब चार माह के बाद ही पुन: उसी दुकान से एक बार फिर से चोरी की वारदात हो गई।

ऐसे में सतनाली पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खुल रही है। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस द्वारा सतनाली में रात्रि गश्त के बावजूद लगातार चोरी की वारदात हो रही है जो चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों का सुराग लगाकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा चोरी किए गए सामान को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : Jind News : राजकीय महाविद्यालय में मनाया दीक्षांत समारोह