(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 का एक दो दिवसीय कार्यक्रम देहरादून में आयोजित हुआ । जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल चौहान ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व समाज के तीन विधायक हाजिर हुए। इस कार्यक्रम में 23 राज्यों के स्वर्णकार समाज के बंधुओं ने भाग लिया। बहादुर सिंह वर्मा व राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल चौहान ने मुख्य मंत्री से मांग की धारा 411 व 412 में बदलाव किया जाए और दूसरे राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया जाए।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ झगड़ौली निवासी लखीराम सोनी को समाज में कार्यों की कुशलता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल लाम्बा व इस संघ को अपने खून से सिंचने वाले सब के आदर्श बहादूर सिंह वर्मा ने अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया।
हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा रोहतक, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार लांबा, महासचिव गुरदीप सिंह चड्ढा, दयानंद सोनी नारनौल, कैलाश चंद सोनी, जोगेंद्र भामा फतेहाबाद, रामनिवास नरवाना, महेंद्र सोनी सिरसा, खेमचंद सोनी सोनीपत, महेंद्र सोनी हिसार, रमेश भामा बालक वाले हिसार व राजेश सोनी सिरसा सहित अनेक समाज के लोगों ने लखीराम सोनी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।समाज की इस नई जिम्मेदारी के लिए लखीराम सोनी ने भी स्वर्णकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है मैं उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा और जो भी केंद्रीय नेतृत्व मेरी जिम्मेदारी लगायेगा मैं तन मन ओर धन से इस स्वर्णकार संघ की सेवा करूंगा।