• सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक माह तक विभिन्न स्थानों पर किए जागरूकता कार्यक्रम
  • सड़क सुरक्षा नियमों के अनुसार ही चलाएं वाहन : जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला न्यायिक परिसर में गतदिवस सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी भी मौजूद थी।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए एक माह तक विभिन्न स्थानों पर वाद विवाद प्रतियोगिताएं, चित्र लेखन प्रतियोगिताएं, स्लोगन प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, सरकारी व निजी स्कूलों, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय आयोजित कर छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, कंडक्टर व ड्राइवरों को जागरूक किया।

छात्र-छात्राओं से आह्वान नशे का प्रयोग ना करें

उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आप अपने आस पड़ोस में आम जन को यह संदेश दे कि गाड़ी तेज ना चलाएं, चलती गाड़ी में मोबाइल का प्रयोग ना करें, शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुसार ही गाड़ी चलाएं। रोड पर प्रवेश करते समय दाएं व बाएं देखकर गाड़ी निकाले। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया है कि आप अपने जीवन में नशे का प्रयोग ना करें और अपने साथियों को भी नशे के प्रति जागरूक करें।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा व सीजेएम नीलम कुमारी ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीजेएम नीलम कुमारी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो चित्रकला के माध्यम से स्लोगन के माध्यम से नुक्कड़ नाटक व वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाया आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव व सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों व शिक्षा विभाग की टीम का भी तहे दिल से धन्यवाद किया।

शिक्षा विभाग की तरफ से किया धन्यवाद

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव व खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ अलका, खंड शिक्षा अधिकारी कनीना विश्वेश्वर शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी नांगल चौधरी सुनीता यादव, खंड शिक्षा अधिकारी नारनौल पवन कुमार भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी अटेली का सफल आयोजन होने पर शिक्षा विभाग की तरफ से धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह, विंग कमांडर टेक चंद यादव, उप अधीक्षक चरण सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, उप मंडल कोऑर्डिनेटर रेड क्रॉस सोसाइटी राजेश शर्मा झाड़ली, पवित्रा यादव, डॉ. हंसराज गुर्जर, रमेश कुमार जांगड़ा, संदीप कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार, यशपाल, राजेश कुमार, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Mahendragarh News : एडवोकेट पूर्व चौहान बने डिसिप्लिन एंड विजिलेंस कमेटी बार काउंसिल पंजाब, हरियाणा एंड चंडीगढ़ के सदस्य