- डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत 07 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ
(आज समाज) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति (एससी) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों के लिए है। कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने नये सत्र के लिए शुरू हुई इस पंजीकरण प्रक्रिया की घोषणा करते हुए सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कोचिंग में प्रवेश उन विद्यार्थियों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम
केंद्र के समन्वयक प्रो. अंतरेश कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संचालित इस केंद्र के माध्यम से पिछले तीन वर्षों में लगभग 70 अभ्यर्थियों ने आईएएस, आईपीएस, एचसीएस सहित विभिन्न सरकारी सेवाओं में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि इस कोचिंग में प्रवेश उन्हीं एससी व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम है। इसके अतिरिक्त, सामान्य वर्ग के लिए 50 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिन पर अभ्यर्थियों को स्वयं वित्तीय आधार पर प्रवेश का अवसर मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत इच्छुक 50 अभ्यर्थी शुल्क जमा कर प्रवेश पा सकेंगे।
डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण गुरुवार 07 अगस्त, 2025 से प्रारंभ होंगे। चयन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। चयनित एससी एवं ओबीसी अभ्यर्थियों को डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रतिमाह 4000 रूपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। कोचिंग कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़े : Gurugram News :सेक्टर-9 महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की ली शपथ