17वें दिन की धमाकेदार कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (रक्षा बंधन के अगले दिन) का पूरा फायदा उठाते हुए ‘महावतार नरसिम्हा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22.75 करोड़ का धमाकेदार बिज़नेस किया। किसी भी भारतीय एनिमेटेड फिल्म के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-डे कलेक्शन है। इसी के साथ, वर्ल्डवाइड फिल्म का कुल कलेक्शन 200 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर गया है।
ग्लोबल लेवल पर नया रिकॉर्ड
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक किसी भी एनिमेटेड फिल्म ने इतना बड़ा वर्ल्डवाइड कलेक्शन नहीं किया था। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने हॉलीवुड की ‘मुफासा’ और ‘द लॉयन किंग’ जैसी ब्लॉकबस्टर एनिमेटेड फिल्मों को भी भारत में पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है।
170 करोड़ से ज्यादा की कमाई सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस
सिर्फ ₹15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस से की है। कमाई के लिहाज से यह प्रदर्शन अद्वितीय है और दर्शकों से मिल रहा रिस्पॉन्स इसे लंबे समय तक थिएटर्स में टिकाए रखने वाला है।
संडे को इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
वर्तमान में बॉक्स ऑफिस पर 6 बड़ी और मझोली फिल्में भिड़ रही हैं, लेकिन रविवार को ‘महावतार नरसिम्हा’ सबसे आगे रही –
महावतार नरसिम्हा – ₹22.75 करोड़
सन ऑफ सरदार 2 – ₹3.75 करोड़
सैयारा – ₹3.75 करोड़
धड़क 2 – ₹1.75 करोड़
उदयपुर फाइल्स – ₹0.13 करोड़
अंदाज 2 – ₹0.12 करोड़