Uddhav-Raj Joint Rally, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) 20 साल बाद आज एक मंच पर आए। मुंबई के वर्ली डोम में उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) और मनसे के नेताओं ने संयुक्त रैली की और दोनों भाइयों ने हमेशा साथ रहने का वादा किया।

मुंबई के वर्ली डोम में संयुक्त रैली आयोजित

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने हिंदी (Hindi) को तीसरी भाषा (third language) के रूप में लागू करने के लिए दो सरकारी प्रस्तावों को कैंसिल कर दिया है और इसकी खुशी मनाने के मकसद से दोनों दलों ने मुंबई के वर्ली डोम में एक संयुक्त रैली की। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने रैली की शुरुआत में एक-दूसरे को गले लगाया और इसके बाद उन्होंने अपने-अपने संबोधन में हमेशा संग रहने का वादा किया।

जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए, वह फडणवीस ने किया : राज

पहले राज ठाकरे  ने रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 20 साल बाद आज मैं और उद्धव एक साथ आए हैं और हम हमेशा साथ रहेंगे। मनसे अध्यक्ष ने कहा, जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए, वह काम ( हम दोनों को साथ लाने का काम) देवेंद्र फडणवीस ने किया है।

साथ रहने के लिए ही हम एक मंच पर आए : उद्धव

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कहा, हम साथ आए हैं और हम हमेशा साथ रहेंगे। उन्होंने कहा, साथ रहने के लिए ही हम एक मंच पर आए हैं। उद्धव ने कहा, जब से हमने इस इवेंट का ऐलान किया था तभी से सबको आज हमारे भाषण का इंतजार था। उन्होंने कहा, हम दोनों का साथ आना हमारे भाषणों से ज्यादा अहम था। उद्धव ने कहा, राज ठाकरे पहले ही बहुत अच्छा भाषण दे चुके हैं और लगता है कि मुझे अब बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Politics: कांग्रेस ने दो विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया