समारोह में लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा होंगे मुख्यातिथि के रूप में शामिल
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में आज महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन नई अनाज मंडी में किया गया, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। समारोह में हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रजापत समाज व समाज में अहम योगदान देने वाले महान व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रजापति समाज के लोग होंगे शामिल
कार्यक्रम में झज्जर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर महाराजा दक्ष प्रजापति के जीवन, विचारों और समाज में उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा। गौरतलब है कि महाराजा दक्ष प्रजापति को एक आदर्श पिता, यज्ञ परंपरा के संस्थापक और समाज सुधारक के रूप में स्मरण किया जाता है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों पर फिर से सब्सिडी देने की तैयारी में सरकार