Elderly Attacks Administration Team In Guna, (आज समाज), भोपाल: मध्यप्रदेश में गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर एक बुजुर्ग ने त्रिशूल से हमला करने की कोशिश की। वह अपनी झोपड़ी तोड़े जाने से नाराज था और प्रशासनिक टीम को देखकर त्रिशूल लेकर आ गया और त्रिशूल घुमाते हुए टीम की ओर बढ़ने लगा। बुजुर्ग को रोकने के प्रयास में टीआई की उंगली टूट गई।

दो परिवारों ने सरकारी जमीन पर कर रखा अतिक्रमण

सूत्रों के अनुसर मधुसूदनगढ़ में नया बस स्टैंड बनना है और इसके लिए गणेशपुरा गांव की 3 हेक्टेयर जमीन दी गई है। इस जमीन पर दो परिवारों ने अतिक्रमण कर रखा है। लेखराज के परिवार ने 6 बीघा जमीन और रघुवीर ढीमर के परिवार ने एक बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। इन दोनों परिवारों के पास करीब 30 घर हैं।

बुजुर्ग को रोकने पर टीआई को त्रिशूल से लगी चोट

राघौगढ़ एसडीएम विकास कुमार आनंद, एसडीओपी विवेक अस्थाना राजस्व और पुलिस शनिवार को टीम के साथ बस स्टैंड के लिए दी गई जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे। प्रशासनिक टीम जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी तभी हमला हुआ हमला। एक बुजुर्ग त्रिशूल लेकर आया और तेजी से घुमाने लगा। पुलिस बल ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह त्रिशूल लेकर हमला करने के लिए भागने लगा। इस दौरान जामनेर टीआई सुरेश कुशवाह (TI Suresh Kushwaha) के हाथ में त्रिशूल लग गया। उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गईं। उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया।

अतिक्रमण हटाने के लिए जारी किए थे नोटिस : एसडीएम

एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया कि बस स्टैंड के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। यहां रहने वाले लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। शनिवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाया। प्रशासन पहले भी अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दे चुका है। 2021 में भी यहां से अतिक्रमण हटाया गया था। कुछ समय बाद यहां दो परिवारों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया था।

सरकारी जमीन पर अमरूद का बगीचा लगाया, घर बनाए

एसडीएम ने बताया कि यह सरकारी जमीन है और दोनों परिवारों ने मिलकर इस जमीन पर अमरूद का बगीचा लगाया था। इसके अलावा उन्होंने बड़ी संख्या में यूकेलिप्टस और कटहल के पेड़ भी लगाए। नगर परिषद ने बस स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी डीपीआर तैयार हो गई है। ड्राइंग का काम चल रहा है। इसी वजह से प्रशासन इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा रहा है।

यह भी पढ़ें  : Encroachment Removed : पानीपत गोहाना मोड़ से संजय चौक व जाटल रोड पर फ्लाई ओवर पुल तक हटवाया अतिक्रमण