युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को किया गिरफ्तार

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्व दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में एक युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवती ने एक वीडियो बनया और आप बीती बताई इसी दौरान युवती ने वह फंदा भी दिखाया जिसपर वह कुछ देर बाद झूल गई। युवती ने यह कदम ससुरालजनों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के बाद उठाया। पुलिस ने वीडियो और परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करते हुए युवती के पति और अन्य ससुरालजनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका की पहचान साधना (20) के रूप में हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

डेढ़ साल पहले किया था प्रेम विवाह

मूलरूप से बाराबंकी, यूपी की रहने वाली साधना का परिवार दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में रहता है। करीब डेढ़ साल पहले साधना ने बाराबंकी के ही रहने वाले योगेश नामक युवक से आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। योगेश एमटीएस की नौकरी करता है। योगेश का परिवार भी कल्याणपुरी में रहता था। शादी के कुछ ही दिनों बाद दहेज का ताना देकर साधना और उसके परिवार को परेशान किया जाने लगा था। अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती।

पुलिस ससुरालियों से कर रही पूछताछ

रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति योगेश और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अलावा क्षेत्रीय एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि परिवार के दबाव के बाद योगेश, साधना को लेकर एक सप्ताह पूर्व इंदिरा गांधी कैंप, सिद्धार्थ बस्ती आ गया। यहां उसने किराए का कमरा लिया और रहने वाला। साधना ने वीडियो में आरोप लगाया है कि शनिवार को भी योगेश ने उसे बुरी तरह पीटा था। इससे परेशान होकर उसने वीडियो बनाकर मौत को गले लगा लिया।