शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण
(आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की शिनाख्त लाडवा के विकास नगर की रहने वाली पतिदेवी (72) के रूप में हुई।
पतिदेवी अपने बेटे हरिलाल के साथ रहती थी और अलग कमरे में सोती थी। हरिलाल बिजली निगम में लाइनमैन है। रात को अकेली उसकी मां अपने कमरे में सोई हुई थी। रात को कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से उनके बिस्तर में आग लग गई और जिंदा लगने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।
घुटनों का हुआ था आॅपरेशन, चलने-फिरने में असमर्थ थीं महिला
लाइनमैन हरिलाल ने बताया कि वह सुबह करीब 5 बजे जिम जाने के लिए उठा तो उसकी मां के कमरे में धुआं और आग देखकर उसने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, फिर पड़ोसियों को बुलाया। हाल ही में उसकी मां के घुटनों की सर्जरी के चलते चलने-फिरने में असमर्थ थीं। उन्हें बुखार और सर्दी-जुकाम भी था। आग लगने के वक्त वह बिस्तर से उठ भी नहीं सकीं और चिंगारियां उनके ऊपर गिर गईं।
ये भी पढ़ें : रोहतक में महसूस किए गए भूकंप के झटके
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सस्ता गैस सिलेंडर लेने से कतरा रहे बीपीएल परिवार