लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, बढ़ जाएगी खूबसूरती

0
301

लिपस्टिक न सिर्फ आपके होठों की खूबसूरती बल्कि चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ा देती है. आइए, जानते हैं आप अपनी लिपस्टिक को कैसे और भी आर्कषक बना सकती हैं.

लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा अपने होठों को स्क्रब करें. इसके लिए आप होठों पर मॉश्चराइजर या फिर नारियल का तेल लगाएं और टूथ ब्रश से हल्के हाथ से रगड़े फिर टिश्यू से साफ कर लें. फिर लिपस्टिक लगाएं, इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी.

अगर आप अपनी किसी लाइट शेड लिपस्टिक को डार्क करना चाहते हैं तो उसके लिए लिपस्टिक के कई कोट लगाने की जरूरत नहीं है. आप लाइट शेड लाइनर का प्रोयग करके इसे डार्क कर सकती हैं. इससे आपकी लिपस्टिक फैलेगी भी नहीं.

अगर आपकी कोई फेवरेट लिपस्टिक टूट गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप लिपस्टिक पर उसके टूटे हुए हिस्से को लाइटर की मदद से चिपका सकते हैं. इससे आपकी लिपस्टिक एकदम पहले जैसे हो जाएगी.

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और आपको ड्रेस की मैचिंग लिपस्टिक नहीं मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ड्रेस के मैचिंग आईशैडो कलर में लिपबाम मिलाकर अपने होठों पर लिपस्टिक की तरह लगाएं.

SHARE