Apple Jam Recipe ब्रेकफास्ट के लिए घर में ऐसे बनाएं नेचुरल एप्पल जैम,एकदम आसान तरीके से

0
971
Apple Jam Recipe

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Apple Jam Recipe : ब्रेकफास्ट के लिए ब्रेड के साथ नेचुरल जैम को एक विकल्प अच्छा  माना जाता है। ब्रेकफास्ट में कई लोगों को ब्रेड और जैम खाना पसंद होता है। जैम में बहुत ज्यादा मात्रा में शुगर होती है। जिसकी वजह से वेट गेन करने का खतरा बना रहता है। लेकिन अगर आपको भी ब्रेड और जैम खाने की आदत है, तो आप घर पर अपनी पसंद के हिसाब से एप्पल जैम बना सकते हैं।

इसकी रेसिपी बहुत आसान है। साथ ही आप अपने हिसाब से इसमें शुगर की मात्रा कम  रख सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं, घर पर जैम बनाने की आसान रेसिपी।

Read Also: Dark Chocolate Benefits अपने पार्टनर के साथ खाएं डार्क चॉकलेट एक नहीं, 5 अद्भुत फायदे

एप्पल जैम बनाने की सामग्री (Apple Jam Benefits)

4 से 5 सेब छिले और कटे हुए, एक गिलास पानी, चीनी पाउडर -500 ग्राम , नींबू रस-स्वादानुसार, दालचीनी पाउडर-1/2 चम्मच

Apple Jam Recipe

एप्पल जैम बनाने की विधि (Healthy Recipe At Home)

एप्पल जैम बनाने के लिए सबसे पहले आप सेब को काटकर उसमें से बीज को अलग कर लीजिये।अब इस एप्प्ले को एक दिन पहले ही किसी बर्तन में पानी भरकर रख दीजिये। अगले दिन इसी बर्तन को गैस पर रखें और सेब को नरम होने तक अच्छे से उबाल लीजिये। उबलने के बाद पानी से सेब को निकालकर मिक्सर में डालकर अच्छे से पिस लीजिये।एक पैन में चीन पाउडर को डालें।

Apple Jam Recipe In Hindi : कुछ देर बाद पैन से पिसे हुए सेब को भी डालें और 5-6 मिनट अच्छे से पका लीजिये। 5 मिनट   बाद आप इसमें नींबू रस, इलायची पाउडर और दालचीनी पाउडर को डालकर एक बार अच्छे से चला दीजिये। इसे मध्यम आंच पर 8 से 10 मिनट जैम की तरह होने तक पकाएं। सेब के मिश्रण को लगातार चलाते रहें ताकि वह पैन में चिपक कर जले नहीं। जैसे ही जैम उच्छी तरह पक जाए तो गैस बंद कर दें। इसे ठंडा करके किसी बोतल में भरकर आराम से फ्रिज में रख दीजिये और ब्रेकफास्ट में  निकालकर खाते रहे। तैयार है एप्पल जैम।

Read Also : Blood Sugar Control डायबिटीज़ के मरीजो का हो सकता है ब्लड शुगर कंट्रोल,बस सोने से पहले करना होगा,ये जरुरी 5 का

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE