LIC New service : भारतीय जीवन बीमा निगम LIC जिसकी सेवाएं लगभग हर भारतीय ले रहा है आज बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत बना रहा है। LIC द्वारा कई तरह के जीवन बीमा किये जाते है जिसका प्रीमियम बीमे की राशि पर निर्भर करता है। प्रीमियम का भुगतान कई तरह से किया जा सकता है।
हालांकि अब LIC द्वारा प्रीमियम भुगतान करने के लिए नया माधयम पेश किया है जिसे अब आपको प्रीमियम भरने के लिए आपको एजेंट के पास नहीं जाना पड़ेगा। अब आप घर बैठे WhatsApp के जरिए प्रीमियम भर सकते हैं। अब आपको प्रीमियम भरने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
LIC ग्राहकों को ऑनलाइन प्रीमियम भरने का विकल्प
LIC ने प्रीमियम भरने के लिए 8976862090 नंबर जारी किया है। आप इस WhatsApp नंबर पर मैसेज भेजकर UPI के जरिए अपनी पॉलिसी भर सकते हैं। बीमा कंपनी ने बताया कि इस विकल्प से LIC ग्राहकों को ऑनलाइन प्रीमियम भरने का विकल्प मिलेगा। इसके जरिए ग्राहक बॉट के अंदर ही भुगतान कर सकेंगे।
कैसे भरे WhatsApp के जरिए प्रीमियम
WhatsApp के जरिए पॉलिसी का भुगतान करने के लिए सबसे पहले आपको 8976862090 पर Hi भेजना होगा, जिसके बाद बॉट एक्टिव हो जाएगा और आपकी चैट स्क्रीन पर कई विकल्प दिखेंगे। आपको वह सेवा चुननी होगी जिसका आप लाभ उठाना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम भरना है, तो आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आपको रजिस्टर करना होगा।
- सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करके वहां पॉलिसी नंबर डालना होगा।
- फिर आपको बिना टैक्स के प्रीमियम की रकम भरनी होगी।
- इसके बाद पैन कार्ड की फोटो .jpg या .jpeg फॉर्मेट में अपलोड करें।
- www.licindia.in पर जाकर कस्टमर पोर्टल पर क्लिक करें।
- अगर आपने वहां रजिस्टर नहीं किया है, तो न्यू आईडी के लिए क्लिक करें।
- वहां पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
- इसके बाद नई आईडी से दोबारा लॉग इन करें, जिसके बाद आप पॉलिसी को ऐड कर दें। फिर आप बेसिक सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : परमात्मा की अराधना करने में ही मिलता है सच्चा सुख : अजय गौड़