आज समाज, नई दिल्ली: Ruchi Gujjar: टीवी और सोशल मीडिया पर अपने बिंदास अंदाज़ के लिए मशहूर एक्ट्रेस रुचि गुज्जर अब एक बड़े कानूनी विवाद में फंस चुकी हैं। हाल ही में फिल्म ‘So Long Valley’ के प्रीमियर पर हुए हंगामे के बाद डायरेक्टर मान सिंह ने उनके खिलाफ ₹10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है। यह मामला अब सिर्फ एक पब्लिक ड्रामा नहीं बल्कि कानूनी लड़ाई का मोड़ ले चुका है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

So Long Valley’ के प्रीमियर पर हंगामा करती नज़र आईं

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रुचि गुज्जर ‘So Long Valley’ के प्रीमियर पर हंगामा करती नज़र आईं। वीडियो में वह डायरेक्टर मान सिंह पर चप्पल और पानी की बोतल फेंकते हुए ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रही थीं। रुचि ने उन पर और प्रोड्यूसर करण सिंह पर ₹23 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। रुचि का कहना है कि यह रकम उन्होंने एक टीवी सीरियल के नाम पर दी थी, लेकिन काम नहीं हुआ और उन्हें धोखा दिया गया।

डायरेक्टर का पलटवार

इस पूरे बवाल के बाद डायरेक्टर मान सिंह ने अब पलटवार करते हुए रुचि पर ₹10 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज करा दिया है। उनका आरोप है कि रुचि ने झूठे इल्ज़ाम लगाए। उनके और फिल्म ‘So Long Valley’ की छवि खराब की। फिल्म की पब्लिसिटी और रिलीज को इससे बड़ा नुकसान हुआ । मान सिंह का कहना है कि अब यह मामला कानून के अनुसार निपटेगा और जल्द ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई शुरू करेगी।

गाली-गलौज के आरोप में पहले ही दर्ज हो चुका केस

प्रेमियर पर हंगामा करने और गाली-गलौज के आरोप में रुचि गुज्जर और उनके साथ आए 6 लोगों के खिलाफ पहले से केस दर्ज हो चुका है। अब मानहानि के मुकदमे ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।

‘So Long Valley’ 25 जुलाई को हुई रिलीज

फिल्म ‘So Long Valley’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें नजर आ रहे हैं:

त्रिधा चौधरी

आकांक्षा पुरी

विक्रम कोचर

फिल्म का नाम अब इस विवाद के चलते सुर्खियों में बना हुआ है।