स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ देश की पहली फेलोशिप, पंजाब में 35 मनोवैज्ञानिक पेशेवरों की होगी तैनाती
Punjab News Hindi (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लीडरशिप इन मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की शुरूआत की। यह नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को कम करने और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए देश की पहली समर्पित अग्रणी पहल है। यह अग्रणी पहल पंजाब स्वास्थ्य विभाग, डॉ. बीआर अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज मोहाली और टाटा इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) मुंबई के सहयोग से संचालित संयुक्त प्रयास है।
पंजाब के सभी जिलों में होगी शुरुआत
इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह फेलोशिप भारत और विश्व भर के 35 मनोचिकित्सकीय पेशेवरों को पंजाब के सभी 23 जिलों में नशा रोकथाम, उपचार और पुनर्वास सेवाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर देगी। उन्होंने कहा कि केवल एक स्वच्छ पंजाब ही रंगला पंजाब हो सकता है। बढ़ते नशे के प्रकोप से निपटने के लिए, पंजाब को योग्य अगुवाई करने के लिये कुशल और हमदर्द युवाओं की जरूरत है।
दो साल की होगी फेलोशिप
कार्यक्रम की संरचना के बारे में बताते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि दो साल की यह फेलोशिप नए पेशेवरों को डेटा इंटेलिजेंस एंड टेक्निकल सपोर्ट यूनिट में काम करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी, जो पंजाब में नशीले पदार्थों के खिलाफ एक व्यापक दृष्टिकोण का नेतृत्व कर रही है। इस पहल का हिस्सा बनने वाले फेलो पेशेवर अपनी तैनाती से पहले टी.आई.एस.एस. मुंबई द्वारा आयोजित दो सप्ताह के व्यापक इंडक्शन प्रोग्राम से गुजरेंगे।
हर व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करना लक्ष्य
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को संस्थागत बनाने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि लीडरशिप इन मेंटल हेल्थ प्रोग्रामह्ण की शुरूआत पंजाब के हर व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयासों और प्रतिबद्धता को पूरी तरह स्पष्ट करती है। शारीरिक गतिविधियों से लेकर राज्य की मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने तक की अनूठी फेलोशिपों के माध्यम से हम पंजाब के लोगों को सुलभ और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : निवेशकों की पहली पसंद बना पंजाब : मान