Land For Jobs Scam Case: सीबीआई मुख्यालय में तेजस्वी यादव से पूछताछ, मीसा भारती से ईडी कर रहा पूछताछ

0
444
Land For Jobs Scam Case
सीबीआई मुख्यालय में तेजस्वी यादव से पूछताछ, मीसा भारती से ईडी कर रहा पूछताछ

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Land For Jobs Scam Case): बिहार के डिप्टी सीएम व आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले में आज सीबीआई के दिल्ली स्थित कार्यालय के समक्ष पेश हुए हैं और उनसे पूछताछ चल रही है। वहीं ईडी के अधिकारी लालू यादव की बेटी व तेजस्वी की बहन मीसा से इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं।

हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया

सीबीआई मुख्यालय पहुचने से पहले तेजस्वी ने कहा, हमने जांच एजेंसियों का हमेशा सहयोग किया है। उन्होंने कहा, आप देख रहे हैं कि देश में आजकल क्या माहौल है। झुकना बहुत आसान है। लड़ना बहुत मुश्किल है। तेजस्वी ने कहा, हम लोग लड़ेंगे और जीतेंगे।

तीन बार समन पर पेश नहीं हुए थे तेजस्वी

सीबीआई ने इससे पहले तेजस्वी यादव को तीन बार समन दिया था, लेकिन तेजस्वी पत्नी के बीमार होने की बात कह कर पेश नहीं हुए थे। फिर वह सीबीआई के समन को कैंसिल करवाने े के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए थे, पर कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। तेजस्वी ने समन को रद करने की मांग की थी। हालांकि सीबीआई ने हाईकोर्ट में कहा था कि वह फिलहाल तेजस्वी को गिरफ्तार नहीं करेंगे। आज तेजस्वी से जमीन के बदले नौकरी मामले में हाथ लगे कुछ दस्तावेज दिखाकर अधिकारी उनसे पुष्टि करेगी।

सीबीआई के ये हैं आरोप

बता दें कि लैंड फॉर जॉब्स से जुड़ा मामले लालू प्रसाद यादव के 2004 से 2009 तक केंद्रीय रेलमंत्री के कार्यकाल के समय का है। आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू ने परिवार को जमीन हस्तांतरित करने के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरूप नहीं थीं।

जानिए क्या कहते हैं अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि रीजनल पार्टियों के साथ हमेशा ऐसा ही व्यवहार होता है। कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्रीय पार्टियों को आगे करें और उनके साथ खड़े हों जिससे बीजेपी का मुकाबला किया जा सके।

ये भी पढ़ें : Khusboo Sundar: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद होने पर खुशबू का ट्वीट वायरल

 

SHARE