(Kurkushetra News) बाबैन। बाबैन में हिंदी प्राध्यापक ओमप्रकाश मेहरा के रिटायर्ड होने के मौके पर भक्तिभाव से ओतप्रोत हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम जी का संकीर्तन बड़े धूमधाम से किया गया। इस संकीर्तन में क्षेत्र भर से श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लिया और श्याम बाबा के भजनों पर झूमते हुए भक्ति में लीन हो गए। इस पावन अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा को प्रोत्साहित करते हैं।
उन्होंने आयोजक ओमप्रकाश मेहरा की सराहना करते हुए कहा कि सरकार भी धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों को सदैव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर मंडल प्रधान विकास शर्मा, सरपंच संजीव सिंगला, जितेंद्र गर्ग, योगेश मेहरा, भीम बेरथला, रिंकु कश्यप, बख्तावर सिंह, मेजर सिंह, अनिल टाटकी, राम कुमार, विजेंद्र शर्मा, रामऋषि सैनी, चंद्रकांता व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Kurkushetra News : सेवा में समर्पित आयुष विश्वविद्यालय की जांबाज थैरेपिस्ट सुनंदा जांगड़ा