(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवनियुक्त कार्यकारिणी ने जाट समाज के सामने पद व गोपनीयता की शपथ ली। नवनियुक्त कार्यकारिणी ने पूर्व प्रधान व कार्यकारिणी को पगड़ी व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेश, आरओ चुनाव कार्यालय ने की। कार्यक्रम में एक मंच से सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए।
जाट धर्मशाला के प्रधान डॉ कृष्ण श्योकंद ने कहा कि जाट समाज शिक्षा स्वास्थ्य खेल और हर उस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाएगा जहां समाज की जरूरत होगी। डॉ. कृष्ण ने बताया कि संस्था ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहला कदम बढ़ाते हुए 36 बिरादरी के जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के उद्देश्य से एलएनजेपी सरकारी अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल मरीजों और उनके सहायकों के लिए दोपहर के भोजन की शुरुआत कर दी गई है।

जाट समाज की ओर से 18 मई दिन रविवार को सभी खाप पंचायतें सामाजिक संस्थाओं का एक कार्यक्रम रखा गया है

डॉ कृष्ण श्योकंद ने नाभि कमल मंदिर की जमीन को लेकर कड़े शब्दो में कहा कि जाट समाज इस मामले को लेकर जमीनी विवाद को लेकर पूरे दमखम से पैरवी करेगा। क्योंकि माननीय न्यायालय की ओर से इस मामले में स्टे मिल चुका है इसीलिए कोई भी भू माफिया मामले में हस्तक्षेप ना करें क्योंकि यह जमीन जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र की है। उन्होंने कहा कि c जिसमें हिंदू मैरिज एक्ट संशोधन को लेकर और अन्य सामाजिक कुरीतियों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा और सर्वसम्मति से हरियाणा सरकार और एक प्रस्ताव बनाकर माननीय न्यायालय में भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि हर महीने के पहले रविवार को जाट समाज की मीटिंग की जाएगी। कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर सहारन खाप,नैन खाप, दाढ़न खाप, मौन खाप, संग्रोहा खाप जन सहयोग कुरुक्षेत्र संस्था, ढुल खाप, किसान संगठन, स्वतंत्र समूह सेवा समिति, जाट सभा कुरुक्षेत्र की पूर्व कार्यकारिणी, जाट सभा के वर्तमान कार्यकारिणी, डॉक्टर सत्यदेव पूर्व चीफ वार्डन, पूर्व प्रधान सुरेंद्र, कर्मवीर सरपंच, पूर्व सरपंच टेकचंद बारना, शमशेर ढुल, बलकार सरकार राजेंद्र हथिरा, बलकार सारसा, हरिकेश बारना, बनी सिंह ढुल, जगदीश ढुल, साधु राम, गुरनाम, गुरदीप तंवर,मास्टर राजपाल किरमच, बलवान नंबरदार बारवा, रामकरण शादीपुर लाडवा, राजवीर फौजी बरगट, मास्टर कृपाल सिंह दर्रा खेड़ा, सुरेंद्र किरमच, डॉक्टर सुरेश खत्री जाट समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Kurkushetra News : श्रीमद् भगवान दत्तात्रेय अमृत कथा महोत्सव सम्पन्न, श्री साक्षी गोपाल वेद विद्यालय की भी हुई शुरुआत