(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। मुम्बई के उभरते हुए बाल कलाकार अयान खान ने कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है। हाल ही में अयान ने फिल्म “चंदू चैंपियन” में अभिनेता कार्तिक आर्यन के बचपन का किरदार निभाया, वहीं बहुचर्चित फिल्म “सिकंदर” में वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे। दोनों फिल्मों में उनके अभिनय की सराहना की जा रही है। आज अयान अपने पिता व फिल्म अभिनेता हसन अली खान के साथ उनके पारिवारिक मित्र, अभिनेता व निर्देशक चंद्र अग्रवाल से मिलने उनके घर पहुंचे। मुलाकात के बाद अयान ने पत्रकारों से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय सफर, फिल्मों के अनुभव और आगे के सपनों को साझा किया।

अयान मूल रूप से हरियाणा के पावन शहर कुरुक्षेत्र के एक छोटे से गांव ज्योतिसर से आते हैं। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र उन्हें बेहद प्रिय है और वह हर वर्ष वहां आना पसंद करते हैं। एक छोटे गांव से निकलकर मुम्बई जैसे बड़े शहर में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना अयान के लिए आसान नहीं था, लेकिन उनकी मेहनत, लगन और अभिनय के प्रति समर्पण ने उन्हें यह मुकाम दिलाया।

अब जब देशभर में अयान खान के अभिनय की चर्चा हो रही है,

अयान को अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार भी उनके अभिनय की सराहना कर रहे हैं। सिकंदर फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान उनके अभिनय से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अयान को एक शानदार साइकिल तोहफे में दी। अब जब देशभर में अयान खान के अभिनय की चर्चा हो रही है, तो यह न केवल अयान और उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे कुरुक्षेत्र के लिए भी एक प्रेरणा है।

अयान ने साबित कर दिया है कि अगर जुनून हो तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।
अयान के कुरुक्षेत्र आगमन पर इंडियन ह्यूमन राइट्स एंड एन्टी करप्शन फ्रंट की और से उनको स्मृति चिन्ह देकर समानित भी किया गया। इस मोके पर फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र अग्रवाल के साथ सत नारायण गर्ग, तरसेम गोयल,पवन वर्मा,राहुल गुप्ता, सुगना राम, बबलू गुप्ता,धर्मवीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Rewari News : डीबीएचवीएन सिटी-2 कार्यालय परिसर में हनुमान मंदिर कमेटी सिटी वन व सिटी-2 कर्मियों की ओर से मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ धार्मिक अनुष्ठान