(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर पहली बार भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान दत्तात्रेय जी महाराज की अमृत कथा होने जा रही है। अवसर है प्राचीन भगवान दत्तात्रेय मंदिर में वैशाख माह की पूर्णिमा तथा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस का। इस उपलक्ष्य में वीरवार 8 मई से रविवार 11 मई तक श्री दत्तात्रेय कथा का आयोजन किया जाएगा। ये कथा श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर थानेसर के निकट स्थित प्राचीन भगवान दत्तात्रेय मंदिर परिसर में शाम 5 बजे से 7 बजे तक होगी।

कार्यक्रम के अंतर्गत वीरवार 8 मई से रविवार 11 मई तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक श्री दत्तात्रेय कथा का आयोजन होगा

आज मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्रीमद् भगवान दत्तात्रेय अमृत कथा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर कथा व्यास स्वामी शंकरानन्द जी महाराज एवं साध्वी डॉ. मोक्षिता ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा की धरा पर पहली बार श्रीमद् भगवान दत्तात्रेय अमृत कथा आयोजित होने जा रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत वीरवार 8 मई से रविवार 11 मई तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक श्री दत्तात्रेय कथा का आयोजन होगा। सोमवार 12 मई को प्रातः 8 बजे श्री दत्तात्रेय अभिषेक व पूजन होगा प्रातः 10 बजे श्री दत्तात्रेय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा और दोपहर 12 बजे श्री जय अंबे सेवा समिति कुरुक्षेत्र के सौजन्य से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा एस.सी. मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान कटारिया एवं बैरागी महासभा के सह सचिव सुशील चित्रा शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से अपील की है कि कथा कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्य के भागी बने। भगवान दत्तात्रेय चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में डॉ. साध्वी मोक्षिता व स्वामी रवि भारती ने भी सभी कुरुक्षेत्र वासियों से इस कथा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने, कथा श्रवण करने और भगवान दत्तात्रेय जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया।

Kurkushetra News : रोडवेज कर्मियों की राज्यस्तरीय बैठक 6 को कुरुक्षेत्र में, मांगों और समस्याओं पर होगी चर्चा