• बालाजी क्रिकेट क्लब भैनी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बुहावी ने गुढी को हराकर जीती ट्राफी

(Kurkushetra News) बाबैन। बालाजी क्रिकेट क्लब भैनी द्वारा आयोजित अंडर-17 ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में समाजसेवी एवं भाजपा नेता अमित सैनी पौंकी ने मुख्य रूप से शिरक्त करते हुए रिबन काटकर मैच का सुभारंभ करवाया और कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता बखतावर सिंह ने की। इस मौके पर जोगिंद्र सिंह ग्रेवाल, मांगेराम भालड, गांव रामशरण जाजरा के सरपंच प्रतिनिधीओम प्रकाश, पंडित वैभव शर्मा, बलविंद्र सैनी बिंद्र, पूर्व सरपंच सुखबीर सैनी, भाजपा नेता प्रदीप बिन्ट, गुरदेव सिंह लखमड़ी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों से कुल 16 टीमों ने भाग लेकर शानदार क्रिकेट खेल का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए समाजसेवी अमित सैनी पौंकी ने कहा कि कि इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं और बालाजी क्रिकेट क्लब भैनी द्वारा यह प्रतियोगिता करवाकर बेहतरीन कार्य किया गया है। इस अवसर पर फाईनल मैच में बुहावी की टीम ने गुढी की टीम को आल आउट करके ट्राफी पर कब्जा किया। बालाजी क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों मोहित सैनी, जगतार सिंह, दर्शन लाल पटवारी, अरुण सैनी, बिंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

Kurkushetra News : जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित