फिल्मों से दूर ऐसे बिताते हैं अपनी लाइफ
Akshaye Khanna, (आज समाज), मुंबई: अक्षय खन्ना जितनी लोकप्रियता और सफलता हीरो बनकर नहीं हासिल कर पाए, उससे ज्यादा सुर्खियां तो उन्होंने बड़े पर्दे पर विलेन बनकर बटोरी है। इस साल की शुरूआत में वो विकी कौशल की फिल्म छावा से सुर्खियों में रहे थे, जबकि इन दिनों उनका जलवा रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर में देखने को मिल रहा है। रहमान डकैत नाम के विलेन के रूप में अक्षय खन्ना ने हर किसी का दिल जीत लिया है और वो निगेटिव रोल प्ले करके भी रणवीर सिंह पर भारी पड़ गए हैं।

धुरंधर को लेकर चर्चा में अक्षय खन्ना

रणवीर सिंह ने धुरंधर से बेशक गर्दा उड़ा दिया है, लेकिन फिल्म के असली धुरंधर तो अक्षय खन्ना निकले हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग, डांस और स्वैग वाली एंट्री दर्शकों के दिलो-दिमाग में छा गई है। धुरंधर को लेकर उनकी खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच हम आपको अक्षय के बारे में ये बताने जा रहे हैं कि जब अभिनेता फिल्में नहीं करते हैं तो वो अपना वक्त कैसे बिताते हैं? ये खुलासा खुद अक्षय ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

फ्री टाइम में क्या करते हैं अक्षय?

50 वर्षीय अक्षय खन्ना साल में एक से दो फिल्में करते हैं। हालांकि वो फिल्मों को लेकर अब काफी सजग हो गए हैं। अक्षय को अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे किरदार पसंद हैं। चाहे रोल निगेटिव हो या पॉजिटिव। अक्षय ने साल 2016 में एक इंटरव्यू में कहा था, लोगों को लगता है कि मैं जब फिल्में नहीं करता हूं तो क्या करता हूं।

मैं आपको बता दूं कि मुझे घर पर रहना अच्छा लगता है। मैं घर पर पागल नही हो रहा होता हूं, बस इंतजार करता हूं कि कोई अच्छी स्क्रिप्ट आए। वहीं एक बार फिल्ममेकर करण जौहर ने मजाकिया अंदाज में ये कहा था कि अगर अक्षय को कोई कह दे कि उन्हें वीकेंड पर आॅस्कर अवॉर्ड मिल रहा है, वो तब भी यही कहेंगे कि मैं वीकेंड पर घर से बाहर नहीं जाता हूं।

अकेले रहना पसंद करते हैं अक्षय

अक्षय खन्ना के कई हसीनाओं के साथ अफेयर के चर्चे रहे हैं, हालांकि उनका कोई भी रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया। 50 साल की उम्र में भी अक्षय खन्ना कुंवारे हैं। वहीं अक्षय को पब्लिक के बीच भी ज्यादा रहना पसंद नहीं हैं। वो लोगों से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं हैं। वहीं एक्टर लाइमलाइट से भी दूर ही रहते हैं।