स्मार्टफोन से घर बैठे पुराने पासपोर्ट को ई-पासपोर्ट कर सकते हैं अपग्रेड
E-Passport (आज समाज) नई दिल्ली: भारत सरकार ने हाल ही में देश में ई-पासपोर्ट को लॉन्च किया है। RFID तकनीक और चिप से लैस इस पासपोर्ट को लॉन्च करने का उद्देश्य फर्जी पासपोर्ट पर लगाम लगाना है। अगर आपके पास पुराना पासपोर्ट है तो जानिए कैसे आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से इसे ई-पासपोर्ट में अपग्रेड कर सकते हैं। ई-पासपोर्ट दिखने में सामान्य पासपोर्ट जैसा ही होता है, लेकिन इसमें कई तकनीकी खूबियां शामिल की गई हैं। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक वाली एक चिप लगी होती है, जो पासपोर्ट कवर के अंदर होती है।
इस चिप में आवेदक की पूरी व्यक्तिगत जानकारी और बायोमेट्रिक डिटेल्स सुरक्षित रहती हैं। इस चिप की सुरक्षा को पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम से जोड़ा गया है, ताकि कोई डेटा की चोरी न कर सके। ई-पासपोर्ट पर एक पीला चिन्ह (सिंबल) होता है, जिससे उसकी पहचान की जा सकती है। भविष्य में इसके जरिए जाली पासपोर्ट बनाना लगभग असंभव हो जाएगा।
मोबाइल से ऐसे करें ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन
- सबसे पहले passportindia.gov.in पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अपने लॉग-इन आईडी से पोर्टल पर लॉग-इन करें।
- Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport विकल्प पर क्लिक करें।
- अगर आप पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो Fresh विकल्प चुनें। अगर पहले से पासपोर्ट है और आप उसे ई-पासपोर्ट में अपग्रेड करना चाहते हैं तो Reissue विकल्प पर जाएं।
- सभी जरूरी जानकारी भरें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के बाद आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी। एप्लिकेशन की रसीद को डाउनलोड कर सेव कर लें।
- तय तारीख पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) में जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका ई-पासपोर्ट आपके पते पर भेज दिया जाएगा।