ज्यादा देर तक ऐसी चलाने पर उठाना पड़ सकता नुकसान्र
AC Tips (आज समाज) नई दिल्ली: हर मशीन की तरह एसी को भी कुछ देर आराम की जरूरत होती है, लेकिन कई लोग तो कुछ देर के लिए एसी के बंद रहने पर परेशान होने लगते हैं, तो कुछ लोग कई घंटों तक एसी चलाकर कमरे में बैठे रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि एसी को घंटों तक लगातार चलाना खतरनाक हो सकता है। ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि एसी को कितनी देर चलाना चाहिए या उसे कब बंद रखना चाहिए। अगर आप भी नहीं जानते, तो इस खबर में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।

ओवरहीट होने से कंप्रेसर हो सकता है ब्लास्ट

एसी को लगातार चलाते रहने पर उसका सिस्टम काफी गर्म हो जाता है। यहां सिस्टम का मतलब कंप्रेसर से है, जो एसी के लगातार चलते रहने से काफी गर्म हो जाता है। एसी को भी थोड़ी देर के लिए रेस्ट और ठंडा होने की जरूरत पड़ती है। अगर आप एसी को ठंडा होने का समय नहीं देंगे तो वह ओवरहीट होने लगेगा। बता दें कि एसी का ओवरहीट होना बहुत खतरनाक हो सकता है। पिछले साल एसी के ओवरहीट होकर कंप्रेसर में ब्लास्ट होने की कई खबरें आईं, जिनमें कुछ मामलों में लोगों की जान तक चली गई।

कितनी देर बाद बंद करना चाहिए एसी

एसी से टन के मुताबिक उन्हें चलाने का समय भी अलग-अलग है। यदि आपके कमरे में 1 टन का एसी लगा है तो उसे 8-10 घंटे तक लगातार चलाने में दिक्कत नहीं आएगी। वहीं, अगर एसी 1.5 टन का है तो उसे 11-12 घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है, लेकिन इसके बाद आपको एसी को बंद कर थोड़ा आराम देना चाहिए। एसी को 8-9 घंटे चलाने के बाद उसे 10 मिनट के लिए बंद रखें।

यह भी पढ़ें : क्रोम यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी