• जिला के 1.21 लाख से अधिक किसानों को करीब 26 करोड़ रुपए 20वीं किश्त डाली : विधायक

(Kisan Festival Day) भिवानी।  भिवानी के लघु सचिवालय में डीआरडीए हॉल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के उपलक्ष्य में किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव सुना। साथ ही भिवानी जिले के 1.21 लाख से अधिक किसानों को करीब 26 करोड़ रुपए 20वीं किश्त डाली गई है।

इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम सम्मान निधि योजना लाभकारी रही है। जिसके चलते किसानों को समय-समय पर फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि भिवानी जिले के एक लाख 21 हजार से अधिक किसानों को 2-2 रुपए किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त दी गई है। जिसके तहत 26 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले गए हैं। जिससे कि किसानों को सीधा फायदा होगा। विधायक ने कहा कि किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा मिलने के बाद किसी भी कृषि कार्य के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती। जो पीएम मोदी का सराहनीय कदम है।

50 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की मांग

बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त डालकर राहत देने का काम किया है। जिन किसानों को यह किश्त मिलती है तो उनके चेहरे पर खुशी होती है और वे इस पैसे को अपने कृषि कार्यों में प्रयोग कर पाएंगे। विधायक कपूर वाल्मीकि ने बवानीखेड़ा विधानसभा एरिया में जलभराव पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी। उस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही 50 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की मांग रखी। साथ ही कहा कि अधिकारियों से मिलकर पानी निकासी के लिए कहे गए हैं। जिसके बाद पानी निकासी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

नहरों को भी पानी निकासी के लिए प्रयोग किया जाएगा

विधायक कपूर वाल्मीकि ने कहा कि वे खुद भी जलभराव एरिया का दौरा किया है। इस दौरान जहां भी कोई समस्या मिली है, उसका अधिकारियों से मिलकर पानी निकासी के प्रबंध किए जाते हैं। साथ ही उन्होंने उपायुक्त साहिल गुप्ता से भी कहा कि वे लोगों की समस्या को देखते हुए इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए। साथ ही उनके यहां से होकर गुजरने वाली नहरों को भी पानी निकासी के लिए प्रयोग किया जाएगा। जिसके लिए रजवाहा में पीछे के पानी रुकवाकर खेतों का पानी नहरों में डालकर निकाला जाएगा।

वही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान श्रीराम, धर्मेंद्र चौहान, अजीत व ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हे इस योजना के तहत खातों में पैसे मिल चुके हैं। वे इन पैसों से अपनी खाद, बीज व घर के अन्य खर्चों में प्रयोग करने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना से किसानों की आर्थिक दशा में सुधार हुआ हैं। इसके लिए किसानों ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का आभार भी जताया हैं।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : हर व्यक्ति एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाएं : विधायक घनश्याम सर्राफ