आज समाज, नई दिल्ली: Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। उनकी सुपरहिट फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल ‘किस किस को प्यार करूं 2’ अब चर्चा में है और फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।

शादी, झूठ और जबरदस्त कंफ्यूजन का तड़का

पहली फिल्म में शादी, झूठ और जबरदस्त कंफ्यूजन का जो तड़का लगा था, वही तड़का इस बार भी और ज्यादा मजेदार बनने वाला है। इस बार कपिल शर्मा का किरदार अलग-अलग संस्कृतियों की लड़कियों से शादी करके एक नई मुसीबत में फंस जाएगा — और यकीन मानिए, हंसी से पेट पकड़ने की पूरी गारंटी है!

इस महीने में आ सकता है सीक्वल

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 26 सितंबर 2025 को रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है। खास बात यह है कि पहली फिल्म भी ठीक इसी हफ्ते में (25 सितंबर 2015) रिलीज हुई थी। हालांकि, रिलीज डेट को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।

पुराने चेहरे, नई मुसीबतें

फिल्म में कपिल शर्मा और मंजोत सिंह एक बार फिर अपनी पुरानी जोड़ी के साथ लौट रहे हैं। इस बार फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अनुकल्प गोस्वामी, और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं रत्न जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान।

मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ मजेदार पोस्टर्स शेयर किए हैं, जिनमें हर शादी किसी त्यौहार से जुड़ी हुई है – ईद, राम नवमी, बैसाखी और ईस्टर। यानी इस बार हर शादी के साथ कोई नया धमाका!

हंसी और कंफ्यूजन का स्तर बढ़ेगा कई गुना

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर एक्ट्रेसेज के नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन खबरों की मानें तो परुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नियों के रोल में नजर आ सकती हैं। ऐसे में हंसी और कंफ्यूजन का स्तर कई गुना बढ़ने वाला है।