- गांव डांगर की मोनिका शर्मा ने हाथ से अशक्त होने के बावजूद भी लिखी हौसले की मिसाल
आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Khelo India Khelo Game: हरियाणा शूंटिंग स्पॉट रेंज अकादमी की बेटी मोनिका शर्मा ने खेलो इंडिया खेलो व नेशनल में शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीते। मोनिका शर्मा इससे पहले भी नेशनल गेम में सिल्वर पदक जीत चुकी है उन्होंने खेलो इंडिया खेलो मे पैरा शूटिंग में 10 मीटर में दो गोल्ड मेडल हासिल किया, जिनका अकादमी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
इस गेम की तैयारी कर रही
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ, भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक, महंत चरण दास पहुंचे। विजेता खिलाड़ी मोनिका शर्मा ने बताया कि वह 2023 से इस गेम की तैयारी कर रही है। उन्होंने नेशनल गेम में अब तक चार मैडल हासिल किए है। उनका सपना है कि वह ओलंपिक में मेडल लेकर आए और अपने देश प्रदेश व गांव का नाम रोशन करें। विधायक घनश्याम सर्राफ ने बेटी की जीत पर बधाई दी।
साई हॉस्टल के माध्यम से सभी सुविधाएं Khelo India Khelo Game
वह बिटिया को 5100 की प्रोत्साहन राशि भेंट की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार खिलाडिय़ों के लिए अनेक योजनाएं लेकर आई है। बेटी को भी साई हॉस्टल के माध्यम से सभी सुविधाएं मिलेंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने बेटी को जीत पर बधाई दी व भविष्य में उसकी यथार्थ मदद करने का आश्वासन दिया।
महंत चरणदास ने कहा कि भिवानी धर्म नगरी खेल नगरी है। इसमें आए दिन इस तरह के कार्यक्रम होते रहते है। उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद सदा उसे पर बना रहेगा अकादमी खिलाडिय़ों की इस सफलता पर अकादमी संचालक गौरव एवं कोच ललित ने खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में