These will be with CDS Bipin Rawat in the Department of Military Affairs….: सैन्य मामलों के विभाग में सीडीएस बिपिन रावत के साथ ये होंगे विभाग में…

0
227

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने तीनों सेनाओं के बीच समन्वय तथा अन्य सैन्य आवश्यकताओं के देखते हुए सैन्य मामलों के विभाग में चीफ आॅफ डिफेंस की नियुक्ति की है। देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को बनाया गया है। इनके अलावा इनके साथ काम करने वालों की लिस्ट सामने आई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सैन्य मामलों के नए विभाग में बिपिन रावत के साथ दो ज्वाइंट सेक्रेटरी, 13 डिप्टी सेक्रेटरी और 22 अंडर सेक्रेटरी होंगे। चीफ आॅफ डिफेंस बिपिन रावत इस सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख है और वह ही इस नए विभाग का कामकाज देखेंगे। भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के बीच समन्वय लाने के लिए सीडीएस पद की नियुक्ति की गई है। पदभार संभालने के बाद सीडीएस ने एकीकृत रक्षा स्टाफ के महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक की और अनेक प्रकोष्ठों के प्रमुखों को तीनों सेनाओं के बीच समयबद्ध तरीके से तालमेल और सामंजस्य बढ़ाने के लिये सिफारिशें देने को कहा। बता दें कि जनरल रावत सीडीएस के रूप में तीनों सेनाओं के संदर्भ में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार हैं। सीडीएस ने निर्देश दिया है कि वायु रक्षा कमान बनाने के प्रस्ताव को 30 जून तक तैयार किया जाए।

SHARE