The team is working day and night to serve the poor, providing all the necessary items: गरीबों की सेवा में दिन-रात जुटी है टीम, मुहैया करवाया जा रहा जरूरत का सारा सामान

0
287

चंडीगढ़। लॉकडाउन मेें फंसे लोगों के लिए आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक की मुहिम ‘न कोरोना और न भूख से मरने देंगे’ के तहत समाजसेवी लगातार सेवा में जुटे हैं। कर्फ्यू के कारण बेसहारा हो चुके लोगों के लिए कई दिन से भोजन व आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है। आज समाज और आईटीवी नेटवर्क की पूरी टीम इसमें दिन-रात जुटी है। मुहिम के साथ जुड़कर समाज सेवी अनवार उलहक और उनकी पत्नी जन्नत जहां ने सैकड़ों दिव्यांगों को एक-एक माह का राशन वितरित किया ै। इसमें आटा, चावल, चने की दाल, चीनी, सरसों तेल, हल्दी, धनिया, नहाने और धोने के साबुन शामिल हैं। आईटीवी नेटवर्क के मुख्य संपादक अजय शुक्ल के अलावा एसएसपी निलांबरी जगदले, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, पार्षद सतीश कैंथ व अन्य लोग भी उनके साथ मौके पर रहे। उधर सेक्टर-22 में पंजाबी ढाबे के मालिक प्रवनी दुग्गल उर्फ विशु ने जरूरतमंद लोगों को खाने के अलावा अन्य सामान भी वितरित किया। विशु शुरू में घोषित किए लॉकडाउन के बाद से ही फांउंडेशन के साथ जुड़कर लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों को जरूरत हैं तब तक मदद करने का काम जारी रहेगा।

गुरु नानक नगर कॉलोनी के लोगों ने की लंगर सेवा

आईटीवी नेटवर्क और आज समाज अखबार की मुहिम ‘न कोरोना और न भूख से मरने देंगे’ में पटियाला के लोगों का योगदान लगातार जारी है। इसके तहत बेसहारा, बेघरों और गरीबों को दोपहर और रात का लंगर पहुंचाया जा रहा है। पटियाला के गुरु नानक नगर के गली नंबर-9 निवासी कमल तनेजा, लक्की शर्मा, साहकतली खान, अश्वनी गर्ग ने घर में लंगर बनाकर भूखे लोगों को उनके घर तक खाना भिजवाते हैं। फुटपाथ व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भी ये समाजसेवी खाना पहुंचा रहे हैं। स्थानीय पुलिस भी सहयोग दे रही है। मंगलवार को यहां बस स्टैंड, पुलिस चौकी नंबर चार व बड़ी नदी पार के करीब 100 जरूरतमंदों को दो टाइम का भोजन कराया गया। इसमें शिव शक्ति सेवा दल भी सहयोग कर रहा है। उमंग फाउंडेशन के अरविंदर सिंह भी मदद कर रहे हैं। इन समाजसेवियों ने सभी लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने के साथ उन्हें जागरूक करने की भी अपील की है।

अब तक 1.88 लाख पैकेट बांटे

आईटीवी की मुहिम के तहत कई समाजसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन को सहयोग देने के लिए रेडक्रास के जरिए भी जरुरतमंदों को भोजन मुहैया करवा रही हैं। प्रशासन 23 मार्च से अब तक जरूरतमंदों को भोजन के 1 लाख 88 हजार पैकेट बांट जा चुका है। उन्हें दवाइयां व मेडिकल की सुविधा भी प्रदान की गई हैं। नगर निगम के कमिशनर पूनमदीप कौर ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाना था जिस पर रणनीति बनाकर प्रशासन ने समाज सेवीं जत्थेबंदियों के सहयोग से भोजन पहुंचाने का काम शुरू किया गया। अब तक 1 लाख 88 हजार भोजन के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा चुके हैं।

SHARE