Shiv Sena has been humiliated, it is our responsibility to maintain their self-respect: NCP: शिवसेना को अपमानित किया गया है, उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी : एनसीपी

0
225

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर लगातार कवायद जारी है। हालांकि महाराष्ट्र में अब छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है लेकिन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत जल्द सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच महाराष्टÑ के मुख्यमंत्री पद को लेकर एनसीपी ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। हालांकि शिवसेना भी लगातार महाराष्ट्र में अपने मुख्यमंत्री की बात कह रही है। संजय राउत ने भी अस्पताल से आने के बाद कहा था कि महाराष्ट्र का अगला सीएम शिवसेना से ही होगा। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना को अपमानित किया गया है, उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है। इससे पहले शुक्रवार सुबह प्रेस से बात में संजय राउत ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा और वह चाहेंगे कि अगले 25 साल तक मुख्यमंत्री शिवसेना का ही हो। उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में सरकार चलेगी और राज्य हित को लेकर चलेगी। महाराष्ट्र के हितों के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे। जिनके साथ सरकार बनाने जा रहे हैं और उनका सरकार चलाने का काफी सालों का अनुभव है।

SHARE