RJD chief said caste census should be: आरजेडी प्रमुख बोले जातिगत जनगणना होनी चाहिए

0
373

पटना। देश में सीएए और एनआरसी को लेकर बवाल अभी पूरी तरह थमा नहीं है अब लोग एनपीआर पर भी विरोध करने लगे हैं। हालांकि एनपीआर के बारे में पहले ही गृहमंत्री ने कहा कि एनपीआर का कोई संबंध एनआरसी से नहीं है फिर लगातार विरोध जारी है। इस बीच एनपीआर को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने इसमें नई पेशकश रख दी है। तमाम बवाल के बीच लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि इसमें जातीय जनगणना भी होनी चाहिए। आरजेडी चीफ ने ट्वीट करते हुए कहा- कथित एनपीआर, एनआरसी और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे। सुना है एनपीआर में अनेकों अलग-2 कॉलम जोड़ रहे है लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60% अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?

SHARE