Rahul Gandhi may join the farmers movement, the date for the rally in Punjab is not yet decided: राहुल गांधी किसान आदोलन में हो सकते हैं शामिल, पंजाब में रैली की तारीख अभी तय नहीं

0
227

कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं। कांग्रेस पार्टी भी इस बिल का विरोध कर रही है। उम्मीद है कि राहुल गांधी इस सप्ताह पंजाब में इस बिल का विरोध कर सकते हैं। बिल के विरोध में राहुल गांधी एक रैली को पंजाब में संबोधित कर सकते हैं लेकिन अभी तक इसकी जगह और तारीख तय नहीं की गई है। कांग्रेस नेता के अनुसार पंजाब में किसान आदोलन के साथ खड़े होने के बाद राहुल हरियाणा भी जा सकते हैं हालांकि उम्मीद है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार उन्हें राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार केकृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आदोंलन कर रही है। किसान बिल को लेकर सरकार से उसके ही सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह ने शनिवार को कोर कमेटी की बैठक करने के बाद सरकारसे समर्थन कर लिया था। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह पार्टी के कई सदस्यों की ओर से निर्णय लिया गया है। अब यह औपचारिक हो चुका है कि गठबंधन टूट चुका है।

SHARE