Rahul Gandhi appeals to donate relief material to help Wayanad: राहुल गांधी ने वायनाड की मदद के लिए राहत सामग्री दान करने की अपील की

0
231

वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। यहां के हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। बाढ़ की वजह से लोग परेशान है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग को खाने के लिए कुछ नही है। पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं। यहां के हालात बहुत ही बदतर हो गए हैं। खुद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट कर यहां के हालात की जानकारी दी और लोगों से मदद की अपील की। वायनाड दौर पर पहुंचे गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ़ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।’ आगे उन्होंने लिखा, ‘हमें तत्काल पानी की बोतलों, चटाई, कंबल, अधो वस्त्र, धोती, नाइटगाउन, बच्चों के कपड़े, चप्पल, सैनेटरी नैपकिन, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेटॉल, सर्फ, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की जरूरत है।’उन्होंने लोगों से बिस्कुट, चीनी, मूंग, दाल, चना, नारियल तेल, नारियल, सब्जी, करी पाउडर, ब्रेड और बच्चों का खाना देने की भी अपील की है। राहुल गांधी ने लोगों से राहत सामग्री मलप्पुरम जिले में बनाए गए केन्द्रों में भेजने को कहा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि यह देखना हृदयविदारक है कि वायनाड के लोग कितना कुछ खो चुके हैं। हम उन्हें उनके पैरों पर फिर से खड़ा होने में अपनी पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे।’ राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ‘मैंने एम ई एस ममपाड़ कॉलेज राहत शिविर का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि हम राज्य और केन्द्र सरकारों से तुरंत मदद पहुंचाने की अपील करेंगे और हर संभव मदद करेंगे।’

SHARE