Police officer sang ‘national anthem’ to pacify protesters: पुलिस अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए गाया ‘राष्ट्रगान’

0
174

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक प्रदर्शन हो रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ बेंगलुरु से एक सकारात्मक वीडियो वायरल हो रही है। बेंंगलुरु में भी नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, मगर प्रदर्शन को शांति पूर्वक बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी ने अगल और अनोखा तरीका अपनाया। प्रदर्शनकारयों को उस जगह से हटाने और विरोध हिंसक न हो इसके लिए डीसीपी चेतन सिंह राठौर ने एक अनोखा तरीका अपनाया। डीसीपी चेतन सिंह राठौर प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे और उन्हें उन्मादी लोगों को लेकर सतर्क किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कहते हैं- ‘मॉब मेंटलिटी में छुपा हुआ कोई भी बदमाश होगा, जिसे हम आंखों से टेस्ट नहीं कर सकते। वो हम में से ही कोई छुपा होगा, अगर उसने इसका फायदा उठा लिया तो पीटेंगे हम सब। अब अगर मुझ पर भरोसा है तो मैं एक गाना गाऊंगा, उसमें मेरे सारे देशवासी मेरे साथ खड़ा होंगे।’ उसके बाद अधिकारी चेतन और वहां मौजूद सभी प्रदर्शनकारी राष्ट्रगान- जन गण मन गाने लगते हैं।

SHARE