Mansukh Hiren massacre – Chloroform given forcibly before killing Mansukh: मनसुख हिरेन हत्याकांड-मनसुख को मारने से पहले जबरदस्ती दिया गया क्लोरोफॉर्म

0
218

मुंबई। देश के सबसे बड़े व्यापारी और अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो कार जिसमेंविस्फोटक भी मिले थे, इस कार से जुड़ेव्यक्ति मनसुख हिरेन की हत्या के मामलेमेंमहाराष्ट्र एटीएस ने खुलासा किया कि हत्या से पहले शायद मनसुख हिरेन को जबरदस्ती क्लोरोफॉर्म दिया गया था। एटीएस की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्टकेआधार पर संदेह जाहिर किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंकहा गया कि मनसुख की मौत के पहले शरीर पर चोट के निशान थे। बता दें कि मनसुख हिरेन की लाश 5 मार्च को मुंबई के पास एक क्रीक पर मिली थी। इस मामाले की जांच फिलहाल एनआईए कर रही है। फिलहाल जांच अधिकारी यह जानने में जुटे हैं कि अपराध के वक्त निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे मौके पर मौजूद था या नहीं। जिस वक्त मनसुख हिररेन की हत्या हुई उस वक्त टेक्निकल मोबाइल टावर और आईपी इवैल्युएशन के आधार पर मिली जानकारी से यह पता चलता है वह गाड़ी में मौजूद था। हालांकि इस समय स िचन वाझे एनआईए की गिरफ्त में है और अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। एटीएस ने पूर्व कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे (55) और नरेश धारे (31) को भी गिरफ्तार किया है।

SHARE