Madhya Pradesh: Relationship with another woman, wife caught red-handed: मध्यप्रदेश: दूसरी महिला के साथ संबंध, पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथों, पुलिस अधिकारी ने पत्नी को बेहरमी से पीटा

0
207

भोपाल। मध्य प्रदेश केभोपाल मेंचरित्रहीन डीजी ने अपनी गतली पकड़े जाने पर उल्टेपत्नी को ही पीटना शुरू कर दिया। पुलिस के एक के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मामध्य प्रदेश में अपने घर मेंही दूसरी महिला केसाथ उनकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ ििलया। इस घटना सेपुलिस अधिकारी इतना बौखला गया कि उसने अपनी पत्नी को ही बेहरमी से पीट दिया। उन्होंने सरकारी घर में अन्य कमार्चारियों के सामने पत्नी से मारपीट की। अधिकारी द्वारा अपनी को प त्नी की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिर्काड हुई। इस पुलिस अधिकारी के बेटे ने गृहमंत्री, डीजीपी और मुख्य सचिव को वीडियो भेजकर पिता के खिलाफ शिकायत की है। अधिकारी का यह पत्नी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि पुरुषोत्तम शर्मा किसी अन्य महिला केसाथ संपर्क में थे। पत्नी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया तो पति ने अपनी ही पत्नी को बुरी तरह मारा। इनका बेटा पार्थ शर्मा भी आईआरएस आॅफिसर हैं। बेटे ने घर मेंहुई घटना के संबंध में वीडियो फुटेज के साथ अधिकारियों के पास पिता की शिकायत की है। इस बीच यह मामला राज्य महिला आयोग तक पहुंच गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि इसके लिए डीजी को नोटिस जारी किया जाएगा। उधर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि इस अधिकारी को मध्य प्रदेश पुलिस सर्विस से बाहर कर दिया जाए और सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिख रही हूं। हालांकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि माामले की जानकारी मीडिया सेमिली लिखित शिकायत आने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी मध्य प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पुरुषोत्तम शर्मा को अपनी पत्नी की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें नौकरी से फिलहाल छुट्टी दे दी गई है।  उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा स्वभाव अपमानजनक है तो उसे पहले शिकायत करनी चाहिए थी। यह पारिवारिक विवाद है, अपराध नहीं। मैं न तो हिंसक व्यक्ति हूं और न ही अपराधी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इससे गुजरना पड़ा। मेरी पत्नी ने मेरा पीछा करती है और घर में कैमरे लगा दिए।’

SHARE